EPFO Good news : ऐप खाता धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है केंद्र सरकार जल्द ही ईपीएफओ 3.0 लॉन्च करने जा रही है माना जा रहा है जिसकी शुरुआत जून 2025 से हो सकती है इस पीएफ का पैसा upi और ATM द्वारा निकाला जा सकता है ऐसा होने के बाद पूरी सुविधाएं पीएफ की डिजिटल ही हो जाएगी जिसे लोगों को बहुत ही आसानी होगी अपने पीएफ के राशि को निकालने में क्योंकि पहले इसका प्रोसेस जूता बड़ा लंबा था लोगों को अपना ही पीएफ का पैसा समय पर नहीं मिल पाता था लेकिन इस डिजिटल सेवा से पीएफ धारकों को बहुत राहत मिलने वाली है।
हाल ही में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडवीया ने जानकारी दी है Epfo3.0 को लेकर बताया है कि जून महीने में लागू हो सकता है इसका उद्देश्य 9 करोड़ पीएफ धारकों को तेज और आसान सेवाएं प्रदान करना है ईपीएफओ को लेकर इस बड़े बदलाव के बाद पीएफ धारकों के लिए बहुत ही आसान हो जाएगा पैसे को निकालना क्योंकि पीएफ क्लेम सेटेलमेंट को काफी समय लग जाते थे अब जिनकी ज़रूरतें होती थी कि मुझे पैसा तुरंत चाहिए ऐसे में काफी समय लग जाता था उनका पीएफ का पैसा आते-जाते तो ऐसे इमरजेंसी के समय में वह अपने पैसे को एटीएम द्वारा यूपीआई द्वारा निकाल सकेंगे इस योजना के लॉन्च हो जाने के बाद
इस योजना के लॉन्च हो जाने के बाद पीएफ धारकों को एटीएम कार्ड द्वारा ही वह अपने पीएफ के निकाल सकेंगे क्योंकि यह डेबिट कार्ड की तरह होगा और इससे पैसे निकाल सकेंगे पीएफ के यह डेबिट कार्ड को अन नंबर से लिंक करना होगा ओटीपी से वेरीफाई करना होगा इसके अलावा बैलेंस चेक डाटा सुधार nominee update mobile से ही बदलना संभव हो जाएगा ।
EpFO 3.0 के जरिए pf अकाउंट होल्डर अब अपने जन्म तिथि लिंग राष्ट्रीयता माता-पिता का नाम सारी डिटेल्स इस तरह की खुद ही चेंज कर सकेंगे इसके अतिरिक्त किसी और दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी।
सबसे बड़ी बात यह है कि पीएफ खाता धारकों को फायदा यह होगा कि atm और upi द्वारा ₹100000 की निकासी की जा सके इस कार्ड को यूजर को उसे करने में बहुत ही मजा आने वाला है क्योंकि इससे सारी सुविधा एटीएम जैसी होजाएगी जैसे यूजर्स बैलेंस चेक कर सकेंगे शादी कैश विद्रोह कर सकेंगे और अन्य सुविधाएं डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे इतना ही नहीं बल्कि आने वाले समय में यही सुविधा जीएफ और पीएफ खाता धारकों के लिए चालू की जा सकती है।

मैं मनीष चौबे मुंबई की धरती” का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, ब्लॉगर और यूट्यूबर के रूप में है। मैं अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, और जनकल्याण से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुँचाता हूँ।