Pin code ko kahiye alvida : पोस्ट ऑफिस में लॉन्च कर दी है Digipin सर्विस जो अब आपका एक नया पता बनने वाला है अभी तक आपके एरिया पिन कोड से आपका लोकेशन जाना जाता था लेकिन डीजीपीआईएन आने के बाद बेहद आसान हो जाएगा आपका लोकेशन सर्च करना किसी भी अजनबी या अनजान के लिए आईए जानते हैं इसे जनरेट कैसे कर सकते हैं और इसका यूज क्या आएगा भारतीय पोस्ट ऑफिस में Digipin सर्विस जारी कर दी है जो आपके लोकेशन को ऑर्डिनेंस के आधार पर जनरेट कर देगा आई अब जानते हैं आखिर आप कैसे यह Digipin कोड जनरेट कर सकते हैं प्राप्त कर सकते हैं।
आखिर क्या है यह Digipin
भारतीय डाक भैया पूरी तरीके से डिजिटल होने की तैयारी में है इंडिया पोस्ट डिजिटल पी सर्विस के लिए एक बहुत ही बढ़िया डेडीकेटेड डिजिटल सर्विस किया लॉन्च तो आज मैं बताऊंगा आपको कैसे आप भी डीजीपीआईएन अपने एरिया का कोड जनरेट कर सकेंगे भारतीय पोस्ट ऑफिस के वेबसाइटद्वारा Digipin में एक 10 अंकों के अल्फा न्यूमेरिक कोड होते है यह कोर्ट साहब के घर या दफ्तर के पते के ऑर्डिनेंस के आधार होते हैं ।
Digipin का इस्तेमाल करियर और पार्सल के अलावा इमरजेंसी में भी किया जा सकेगा अब देखो इसका एक और बहुत बढ़िया फायदा होगा जैसे इन केस ऑफ इमरजेंसी में कई बार पुलिस एंबुलेंस जैसे फायर सर्विसेज को बुलाया जा सकेगा Digipin code का इस्तेमाल करके बस आपको एमरजैंसी सर्विसेज के लिए अपना डिजिट पिन कोड का उसे करना होगा क्योंकि उसी की मदद से इमरजेंसी में फायर एंबुलेंस पुलिस जल्द आपके लोकेशन पर पहुंच सकेगी।
जान लेते हैं Digipin जनरेट कैसे करें
• अगर आपको अपने एड्रेस का Digipin code जनरेट करना है तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://dac.indiapost.gov.in/mydigipin/home पर जाना होगा।
• यहां पर जाने के बाद आपको अपने पते का एक्सेस लोकेशन देना होगा जब वह परमिशन दोगे तब वह आपका परफेक्ट लोकेशन के हिसाब से Digipin Code क्रिएट कर सकेगा।
•जब आप अपने लोकेशन का परमिशन देंगे उसके बाद आपका एरिया का Digipin code क्रिएट हो जाएगा।
दीदी पी को तैयार करने में इंडिया पोस्ट के मुताबिक iit हैदराबाद ,NRSC और आइसो का आहम योगदान रहा है अब देखो इन्हीं की वजह से का एम * 4 एम लोकेशन के प्रेसीज कोड को जनरेट किया जा सकेगा जिससे लोकेशन को ढूंढना बहुत ही आसान हो जाएगा क्योंकि पहले क्या हुआ होता था कि एरिया का कोड होता था अब एक पार्टिकुलर एरिया का कोड काफी बड़ा होता था तो ऐसे में सटीक एड्रेस पर पहुंचना एक कोरियर वाले के लिए लोगों के लिए आसान नहीं होता था लेकिन आप Digipin Code द्वारा ही बहुत ही आसान हो जाएगा क्योंकि यह एग्जिट लोकेशन का कोड जनरेट करके आपको एरियाका दे देगा।

मैं मनीष चौबे मुंबई की धरती” का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, ब्लॉगर और यूट्यूबर के रूप में है। मैं अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं, और जनकल्याण से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुँचाता हूँ।