Rajasthan Anganwadi Bharti
आंगनवाड़ी में कार्य करने हेतु इंतजार कर रही महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी निकाल कर आई है कई राज्य में आंगनबाड़ी की भर्ती होने जा रही है सहायिका मिनी कार्यकर्ता कार्यकर्ता तथा साथिन के पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है फॉर्म भरना भी शुरू हो चुका है हां यह जान लेते हैं इसलिए एक में इस भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी ताकि आवेदन करने में आपको आसानी हो।
अलग-अलग राज्य में अलग-अलग पदों पर भर्ती होने के कारण आवेदन की अलग-अलग तरीके रखी गई है महिला अभ्यर्थी अपने योग्यता अपने जिले एवं अपने वार्ड के लिए ही आवेदन कर सकती हैं कार्यालय सहायक निदेशक महिला अधिकारिता द्वारा जिला की नोटिफिकेशन जारी की गई है महिलाओं को उसके आधार पर ही अपने जिला के लिए आवेदन करना होगा
यह भर्ती ग्राम पंचायत और वार्डों के लिए स्वैच्छिक मानदेय के आधार पर आयोजित की जाएगी और इस भर्ती के लिए आवेदन की जो प्रक्रिया है वह ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन माध्यम द्वारा किया जाएगा इस भर्ती के लिए आवेदन के फॉर्म भरना शुरू हो चुका है लेकिन इसकी आखिरी तारीख कई जिला की भर्ती है इसलिए अलग-अलग जिला की अलग-अलग आवेदन की आखिरी तारीख है इस लेख में जान लेते हैं बाकी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता क्या होगी चयन प्रक्रिया क्या होगी इसलिए लेख में अंत तक बनी रही है।
राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती के लिए लगने वाली आयु सीमा
राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती के लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा जैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता सहायिका के पदों पर भारती के लिए आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है।
जबकि साथिन के पद पर आवेदन करने हेतु आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है जिसमें अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विधवा ऐसी महिलाओं के लिए आई सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती के लिए लगने वाले आवेदन शुल्क
राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती की खास बात यह है कि आवेदन शुल्क के नहीं लगने वाला है इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है इस भर्ती के लिए निशुल्क ही आवेदन कर सकती है महिलाएं।
राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए
• राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती के लिए साथिन के पद पर आवेदन करने हेतु महिलाओं की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए।
• जबकि अन्य पद के लिए जैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला मिनी कार्यकर्ता सहायिका जैसे पद के लिए शैक्षणिक की योग्यता 12वीं पास मांगी गई है इसके अलावा अगर महिला के पास आरएससीआईटी है उसके साथ ही महिला के पास अनुभव प्रमाण पत्र भी है तो उन्हें प्राथमिकता ज्यादा मिल सकती है।
राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या होगी
राजस्थान में आंगनबाड़ी भर्ती के आवेदन के लिए जो महिला आवेदन करना चाहती है उनको बता दूं कि चयन प्रक्रिया उनके शैक्षणिक योग्यता और उनके अनुभव प्रमाण पत्र के तथा भारती के नियमों के अनुसार किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए उपनिवेश कार्यालय तथा संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी
• जो इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी हैं आवेदन करना चाहते हैं उन महिलाओं को बता दूं कि उनका सबसे पहले अधिसूचना को अपने जिला के अनुसार ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है उसके बाद अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करना है।
• महिलाओं को एप्लीकेशन फॉर्म के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से तथा इसकी आधिकारिक वेबसाइट से निशुल्क ही आपको मिल जाएगा।
• एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाने के बाद उसमें पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक संपूर्ण रूप से भर लेना है एप्लीकेशन बम को ध्यान पूर्वक भरने के बाद लगने वाले दस्तावेज को साथ में संलग्न कर उसे दिए गए पते पर समय से पूर्व डाक द्वारा भेज देना है।
• राजस्थान में आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आपको इसका एड्रेस इसकी अधिकारी कड़ी सूचना में मिल जाएगा जिसका लिंक मिल जाएगा और आप इसकी अधिकारी के वेबसाइट से भी अधिसूचना को पढ़ सकते हैं जिसमें आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया दी गई होगी।
कोटपुतली बहरोड़ जिला https://drive.google.com/file/d/1KSy-A_Jzs_6RThu3LQYv3kKCexmSnAKC/view
हनुमानगढ़ जिला https://drive.google.com/file/d/1aSAB04NUimauN-fdwtfKwRv78bU9vvPr/view
दौसा जिला का नोटिफिकेशन https://studygovtjob.in/wp-content/uploads/2024/07/Dausa.pdf
जालौर जिला नोटिफिकेशन https://drive.google.com/file/d/1NjyYDnUb-H3qe1HNaexRgL51yPhZFt5Q/view
टोक जिला नोटिफिकेशन https://drive.google.com/file/d/15djTxsi9wNqxVKt_XvnDwtJKE5Qnfx5r/view
शाहपुरा जिला नोटीफिकेशन https://drive.google.com/file/d/1XwoJWw6XrgExS84PuIEt4M3ru3bJWRCF/view
बाड़मेर जिला नोटिफिकेशन https://drive.google.com/file/d/1z7aGycuXxNSby9PcFyAGnCSCIyRYmBvq/view
प्रतापगढ़ जिला नोटिफिकेशन https://drive.google.com/file/d/1P6P7wZV0wFGlTjoP4wo3_5OuOGqsUiMP/view
अलवर जिला नोटिफिकेशन https://drive.google.com/file/d/1kxISgut3aEfV2AQzg9QYa5i25GDrlOIW/view
चित्तौड़गढ़ जिला नोटिफिकेशन https://drive.google.com/file/d/1tWe3rFntEx92ULbWc9K9rCnt9EOH10ag/view
भीलवाड़ा जिला नोटिफिकेशन https://drive.google.com/file/d/1S-9–fQ5-s4OrrLdHWBTD6GME_yGRnBj/view
कोटा जिला नोटिफिकेशन https://drive.google.com/file/d/1tnB6agwCaIBVROc3plLUf3Kr2NdbWVmJ/view
पाली जिला नोटिफिकेशन https://drive.google.com/file/d/1JtQobahLLueCDr9bj2E57rLwSUGi8Jkr/view
निष्कर्ष
इस लेख में राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती के बारे में बताया है जैसे उसकी आवेदन प्रक्रिया क्या होगी शैक्षणिक योग्यता क्या होगी चयन प्रक्रिया क्या होगी किन-किन पदों पर भर्ती है जैसी संपूर्ण जानकारी दी है आवेदन करने से पूर्व महिलाएं अपने जिला अपनी योग्यता के अनुसार ही आवेदन करें ध्यान रहे आवेदन से पहले अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पड़े इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ही आवेदन करें फिर मिलेंगे एक नई लेख में सरकारी नौकरी सरकारी योजना से जुड़ी खबरों के साथ तब तक के लिए धन्यवाद अपना ख्याल रखें।