उद्योगिनि योजना के तहत महिलाओं 3 लाख रुपया मिलेगा
8 फ़रवरी by rjmanish sarkarikhabar.online
आईए जानते हैं कि यह योजना सरकार ने क्यों शुरू की है
उद्योगिनी योजना के तहत सरकार ने यह फैसला किया है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए ताकि वह खुद का कोई बिजनेस स्टार्ट कर सके किसी के भरोसे ना रहे इसलिए महिलाओं को ₹300000 तक का लोन मुहैया कराया जाएगा उद्योगिनी योजना के तहत ताकि वह खुद का व्यवसाय शुरू कर सके।
उद्योगिनी योजना 2020 में केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई जिसमे महिलाओं को कारोबार स्थापित कर आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान कर सके यह योजना केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार सरकारी व निजी बैंकों से कराई जाएगी।
उद्योगिनी लोन क्या है
उद्योगिनी योजना के विभिन्न प्रकार के कारोबार करने के लिए लोन दिए जाएंगे जिसकी व्याज दर की बात करें तो बेहद कम होगी तक का लोन दिया जाएगा अनुचित और सूचित जातियां शारीरिक रूप से विकलांग महिलाओं को बिना ब्याज के दिया जाएगा उद्योगिनी योजना के तहत इस प्रकार महिलाओं का आर्थिक रूप से सहयोग किया जाएगा सरकार द्वारा।
योगिनी योजना के तहत किन-किन कारोबार के यह लोन मिलेगा
• बेडशीट टॉवल बनाने का कारोबार
• मसाले बनाने का कारोबार
• ब्यूटी पार्लर का कारोबार
• चूड़ी बनाने का कारोबार
• कॉफी और चाय के पाउडर का बिजनेस
• पौधों की नर्सरी का कारोबार
• ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस
• राशन की दुकान
• अगरबत्ती बनाने का कारोबार
• खाद और तेल की दुकान
• सेक्स पेपर की दुकान
• फीस स्टॉल का कारोबार
• डेरी की दुकान
• एनर्जी और फूड्स का बिजनेस
• कट पीस कपड़े का बिजनेस भी कर सकते हैं
तो इस तरह से ऐसे ही कुल 88 कारोबार है जो उद्योगिनी योजना के तहत आते हैं।
उद्योगिनी योजना लोन कितना मिलेगा
उद्योग नहीं योजना के तहत महिलाओं को करीबन ₹300000 तक का लोन दिया जाएगा ताकि वह कोई भी अपना छोटा-मोटा कारोबार कोई व्यवसाय शुरू करके अपने जीवन का व्यापन कर सके शर्त एक ही है कि महिला के घर में किसी की सालाना इनकम डेढ़ लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए और विधवा विकलांग के लिए कोई भी आय की सीमा नहीं है लोन की जो राशि है वह बैंकों के द्वारा दी जाएगी।
उद्योगिनी योजना लोन की प्रोसेसिंग फीस
• आपको बता दूं कि उद्योगिनी योजना के तहत कोई भी शुल्क प्रोसेसिंग फीस आपको नहीं देना होगा।
• जीएसटी का भुगतान सरकार द्वारा निर्धारित दर पर करना होगा।
उद्योगिनी योजना की पात्रता
• उद्योगिनि योजना के लिए महिलाओं को सिर्फ कारोबार करने हेतु ही लोन मिल सकता है।
• उद्योगिनी योजना लोन के लिए आयु सीमा की पात्रता की बात करें तो 18 साल से लेकर 55 साल तक की महिलाओं को यह लोन दिया जाएगा।
• योगिनी योजना के तहत उन्हीं महिलाओं को लोन दिया जाएगा जिनका उद्योगिनी योजना के तहत कारोबार रजिस्टर्ड है।
• इस योजना का लाभ वही महिला उठा पाएंगे जिनके घर में किसी की सालाना इनकम डेढ़ लाख से अधिक नहीं होगी।
• घर में अगर विधवा और विकलांग है तो उनके लिए पारिवारिक यानी सालाना इनकम की कोई सीमा नहीं है।
• आवेदन करने वालों का सिविल अच्छा होना चाहिए वह डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
उद्योगिनी योजना आवेदन के लिए डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे
• सही-सही भरा गया उद्योगिनी योजना का लोन फॉर्म
• पासपोर्ट साइज फोटो
• आय प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
• बीपीएल कार्ड की छाया प्रति गरीबी रेखा के नीचे होनी चाहिए
• बैंक पासबुक ( बैंक अकाउंट ,ब्रांच का नाम ,अकाउंट होल्डर का नाम )
• बैंक एनबीएफसी द्वारा मांगे गए अन्य दस्तावेज
आवेदन कैसे करें इसके लिए
• अपने नजदीक के बैंक में जाए और वहां से उद्योगिनी योजना का फॉर्म ले ले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट से भी उद्योगिनी योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
• आवेदन फार्म में बारीकी से सभी जानकारी को भर लें उसके बाद हस्ताक्षर करके संलग्न करके सारी कॉपी अटैच करके एक साथ बैंक में दे दे।
• बैंक द्वारा आपके सभी सारे डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे उसी के उपरांत आपके बैंक अकाउंट में आपके पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
आशा है कि आपको उद्योगिनी मां के बारे में बताई गई सारी जानकारी आपके काम की होगी और इसी तरह की सरकारी नौकरियां सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी के लिए चैनल को सब्सक्राइब करके जाएं ताकि आपको नोटिफिकेशन मिलती रहे।
Mujhe beauty parlour ke liye loan chahie