कृषि विभाग 2024 भर्ती MTS के पद पर योग्यता दसवीं पास

कृषि विभाग 2024 भर्ती MTS के पद पर योग्यता दसवीं पास नोटीफिकेशन जारी जल्द करे आवेदन,

23 जून 2024 by rjmanish

कृषि विभाग 2024 भर्ती MTS

बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है अगर उनकी इच्छा थी कि कृषि विभाग में नौकरी करने की तो बता दो कि आपके लिए सुनहरा मौका है दोस्तों कृषि विभाग में मल्टीटास्किंग स्टाफ पदों पर आ चुकी है शानदार भर्ती जिसके अंदर योग्यता सिर्फ और सिर्फ दसवीं मांगी गई है कृषि एवं कल्याण विभाग मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर अधिसूचना जारी हो चुकी है इस भर्ती की खास बात यह है कि आपको सैलरी 18000 से लेकर 56900 तक का वेतन दिया जाएगा अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस लेख में अंत तक बने रहना है इसके अंदर इसकी आवेदन की प्रक्रिया लगने वाले दस्तावेज चयन प्रक्रिया आवेदन शुल्क आदि के बारे में जानेंगे।

कृषि विभाग 2024 भर्ती MTS आवेदन करने की आखिरी तारीख

• कृषि विभाग 2024 मल्टी टास्किंग स्टाफ के भर्ती के लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं इसके लिए निश्चित तारीख है जिससे पूर्व ही आपको आवेदन कर लेना है।

• आवेदन की जो प्रक्रिया है वह 8 जून 2024 से शुरू हो चुकी है आवेदन की आखिरी तारीख 6 जुलाई है उससे पहले ही आवेदन कर लेना है।

• ध्यान रहे आपको आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन कर लेना है उसके बाद आपकी आवेदन पत्र आपका मान्य नहीं होगा।

कृषि विभाग 2024 भर्ती MTS के लिए लगने वाली आयु सीमा

• किसी विभाग भर्ती के लिए अगर आप एमटीएस के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि इसके लिए एक निर्धारित आयु सीमा है जिसको जानना आपके लिए जरूरी है।

•कृषि विभाग भर्ती एमटीएस के पदों पर अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी न्यूनतम आयु सीमा अभ्यर्थी न्युनतम आयू 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।

•आयु सीमा सरकारी नियमों के अनुसार कुछ वर्गों के लिए छूट भी दी जाएगी इसके अलावा आयु की गणना आधिकारिक अधिसूचना के तारीख के हिसाब से की जाएगी।

कृषि विभाग 2024 भर्ती MTS के लिए लगने वाली शैक्षिक योग्यता जाने क्या होनी चाहिए

• कृषि विभाग भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम सेंचुरी योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए अभ्यर्थी के पास उसके साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ट्रैक्टर व मैकेनिक का मैकेनिक या डीजल मैकेनिक का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

• कृषि विभाग भर्ती के लिए आवेदन के हेतु अभ्यर्थी के पास साथ ही साथ उसके पास इन डिग्रियों के अलावा ट्रैक्टर ड्राइविंग की लाइसेंस भी होनी चाहिए।

कृषि विभाग 2024 भर्ती MTS के लिए सैलरी क्या मिलेगी आपको

• कृषि विभाग भर्ती मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए वेतन को पे मैट्रिक्स लेवल वन के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है इसके हिसाब से मल्टी स्टाफ टास्किंग के लिए अभ्यर्थी की वेतन प्रतिमा 18000 से लेकर 56900 प्रति माह तक हो सकती है।

कृषि विभाग 2024 भर्ती MTS के लिए चयन प्रक्रिया जाने क्या होगी

• कृषि विभाग भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

• आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के पश्चात आपको रिक्रूटमेंट वाले ऑप्शन को ढूंढ लेना है उसके बाद उसे पर क्लिक करके नई अधिसूचना को ओपन कर लेना है।

• अधिसूचना कोई ध्यान पूर्वक डाउनलोड करके पढ़ लेना है फार्म में पूछे गए जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लेना है।

• फॉर्म को भरने के प्रचार उसमें पासपोर्ट साइज फोटो और अपने हस्ताक्षर लगने वाले दस्तावेज को ध्यानपूर्वक अटैच कर देना है।

• फॉर्म भर जाने के बाद एक बार आपको ध्यानपूर्वक अपने जो जानकारी उसमें दी है वह जांच ले उसके पश्चात आपको समय से पूर्व ही संवेदन पत्र को दिए गए सही पते पर भेज देना है।

Apply linkhttp://nrfmtti.gov.in/

Notificationhttps://chat.whatsapp.com/FfrXgLAcVLI5rCoSSByUHJ

निष्कर्ष

इस लेख में मैंने कृषि विभाग मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर आई हुई भर्ती के बारे में बताया जैसे कि आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी इसकी अंतिम तारीख क्या होगी इससे जुड़ी सारी जानकारी इसमें दी है आशा करता हूं कि आपके बेहद कम की होगी और इसी तरह की सरकारी नौकरी सरकारी योजनाएं सरकारी खबर आप तक पहुंचती रहे पेज को जरूर फॉलो कर लें आप हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं फिर मिलेंगे एक नई लेख के साथ तब तक अपना ध्यान रखें।

 

Leave a Comment