PM yashasvi scholarship program 2024

PM yashasvi scholarship program 2024 : प्रधान मंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2024 संपूर्ण जानकारी 

गरीब परिवार के बच्चों के लिए शिक्षा एक चिंता का विषय हमेशा रहा है और अच्छी शिक्षा ना मिल पाने के कारण बच्चों को भविष्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ जाता है जो बच्चों के अंदर खासकर पढ़ने की रुचि होती है लेकिन पैसे के कमी के कारण वह पढ़ाई नहीं कर पाते और उनका जीवन व्यर्थ हो जाता है इसका खास ख्याल रखते हुवे भारत सरकार ने प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप प्रोग्राम का आदेश किया ताकि कोई होनहार बच्चा पैसे के कारण अपने पढ़ाई को बीच में न छोड़े।

जो विद्यार्थी 2024 में आठवीं और दसवीं की परीक्षा दे दी है ऐसे योग्य बालक को इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं

विद्यार्थी के ग्रेड के स्तर के आधार पर स्कॉलरशिप की राशि 75000 से लेकर 125 000 प्रतिवर्ष है इसलिए अगर आप इससे जुड़ी सारी जानकारी इस लेख के अंदर आपको अंत तक सारी जानकारी मिल जाएगी इससे जुड़ी इसकी योग्यता इसके मापदंड किसको किसको मिलेगा इसलिए लेख में अंत तक बने रहिए।

PM yashasvi scholarship program ke bare me Jane

आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं जो आधी अधूरी अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं पैसे की कमी के कारण ऐसे विद्यार्थियों के लिए ही केद्र सरकार ने पीएम pm yashasvi Yojana शुरू की है इसकी शुरुआत इसीलिए की गई ताकि कोई भी होनहार विद्यार्थी पैसे के कारण पढ़ाई न छोड़े प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 9 वी 10 वी 11 वी 12वी के छात्राओं को 75000 से लेकर 125000 तक सहायता प्रदान की जाएगी।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप प्रोग्राम विद्यार्थियों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा यह सहायता प्रदान करके इस योजना का लक्ष्य योग्य छात्रों को सशक्त बनाना ताकि वह अपनी  शिक्षा पूर्ण कर सके और अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सके।

 

पीएम स्कॉलरशिप Eligibility criteria ( योग्यता )

Pm scholarship eligibility program इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ इसकी योग्यता रखी गई है लिए जान लेते हैं किन-किन को इसका लाभ मिल सकेगा।

• इस योजना का लाभ उन्हें विद्यार्थी को मिलेगा जो भारत के नागरिक होंगे

• इस योजना का लाभ OBC BBC dnt श्रेणी के छात्रों को मिलेगा।

• pm scholarship Yojana मैं आवेदन करने के लिए विद्यार्थी के घर मैं वार्षिक आय ढाई लाख से कम होनी चाहिए।

• इस योजना के लाभार्थी वही हो पाएंगे जो नवी और ग्यारहवीं में किसी मान्यता प्राप्त संस्था से पढ़ाई कर रहे होंगे।

• इस योजना का लाभ लेने के लिए आप विद्यार्थी को आठवीं और दसवीं कक्षा में 60% अंक प्राप्त होने चाहिए।

PM scholarship Yojana benefits ( फायदे)

इस योजना में देशभर के योग्य छात्र को कई लाभ प्रदान करती है।

• इस योजना में छात्राओं को आवास के लिए ₹3000 महीना मिलेगा।

• किताब और स्टेशनरी के खर्च के लिए भी छात्राओं को₹5000 प्रतिमा इस योजना के अनुरूप मिलेगा ।

• इस योजना में विद्यार्थी का चयन विद्यार्थी के आठवीं और दसवीं के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

• इस योजना में छात्राओं को 45000 रुपए लैपटॉप और प्रिंटर जैसी चीजों को खरीदने के लिए दिया जाएगा।

• इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक स्कूल के काबिल और योग्य काबिल और योग्य छात्राओं को दिया जाएगा ।

• इस योजना से छात्राओं को उनके भविष्य की को एक नई ऊर्जा मिलेगी एक नई दिशा मिलेगी जिससे वह अपने जीवन में कुछ बड़ा कर सकेंगे खुदको अपने पैरो पे खड़ा कर सकेंगे ।

 

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए लगने वाले दस्तावेज

इस योजना में जो भी आप विद्यार्थी आवेदन करना चाहते हैं उनको निम्न दस्तावेज लगेंगे

• आधार कार्ड

• पैनकार्ड

• जन्म प्रमाण पत्र

• 8 वी पास सर्टिफिकेट

• 10th की मार्कशीट

• email I’d

• mobile number

• बैंक खाता

• स्कूल कॉलेज id फीस receipt

यह सभी दस्तावेज आपको स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए बहुत काम आएंगे।

 

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप Last Date

• Pm yashasvi Scholarship Yojana आवेदन की आखिरी तारीख 17 अगस्त 2024 है इच्छुक विद्यार्थी को आवेदन आखिरी तारीख से पहले ही कर लेना होगा।

• इस योजना की परीक्षा पेन पेपर मोड परीक्षा 29 सितंबर 2024 को होगी।

• इसी इस म सक स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की सीधी ओबीसी इबीसी DNT श्रेणियां के अभ्यर्थियों के लिए है।

• अगर आप भी इन श्रेणियां में आते हो तो आपको आखिरी तारीख के पहले ही आवेदन कर लेना है।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप प्रोग्राम में कितने मार्क्स चाहिए होंगे 

• Pm yashasvi Scholarship Yojana 2024 इस योजना में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को अगर दसवीं पास है तो न्यूनतम 60% मार्क्स चाहिए होंगे।

• तथा 11 वीं कक्षा में न्यूनतम 55% मार्क्स चाहिए इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु।

• अन्य वर्गों के लिए हालांकि कुछ हद तक 5% तक की आवश्यक छूट भी हो सकता है दी जाएगी।

 

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2024 के लिए आवेदन प्रोसेस

• सबसे पहले आवेदन करने के लिए पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के https://scholarships.gov.in/ऑफिशल पोर्टल पर आपको जाना होगा।

• ऑफिशल पेज ओपन होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ओपन कर लेना होगा।

• अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी को वेरिफाइड कर लेना होगा

• उसके बाद आपको फॉर्म में पूछे गए कॉलम्स में सही तरीके से सारी जानकारी भर लेनी होगी ध्यानपूर्वक ताकि आपसे कोई चुप ना हो जाए

• साथ ही आपको मांगे गए दस्तावेज भी अपलोड कर देने होंगे।

• अपने मोबाइल नंबर पर लॉगिन “आईडी” और “पासवर्ड” प्राप्त होने पर उससे लॉगिन कर लेना है।

• आपकी शिक्षा से जुड़ी भी सारी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर लेना है।

• आप जहां रहते हो अपना स्थाई पता भी चुन ले छात्रवृत्ति योजना अनुभव के तहत ” pm yashasvi centeral sector scheme top class education for OBC EBC DNT students” select करे ।

• डॉक्यूमेंट को 200kb के भीतर ही दस्तावेज को सबमिट करें।

• ध्यान पूर्वक सारी चीज कर लेने के बाद आपको अपने स्कूल में जमा कर देना है।

 

निष्कर्ष

इस लेख के अंदर आपको पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के बारे में इसकी पात्रता इसके आवेदन करने का प्रोसेस और इससे जुड़ी वह सारी जानकारी दी गई है जिससे आपको पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने हेतु किसी भी तरह की कोई कठिनाई न हो आशा है उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आई होगी और इस तरह की लेख के लिए इस पेज को फॉलो करके रख लो धन्यवाद.

Leave a Comment