Railway vacancy accountant and Clark 2024 योग्यता 12वीं पास

Railway vacancy accountant and Clark 2024 की योग्यता 12वीं पास जल्द करे आवेदन,

21 जून 2024 by rjmanish 

Railway vacancy accountant and Clark 2024

अगर आपका भी सपना है रेलवे में जॉब करने का तो सुनहरा मौका है उन अभ्यार्थियों के लिए जो 12वीं पास करके बैठे हुए हैं जी हां दोस्तों आ चुकी है रेलवे में वैकेंसी अकाउंटेंट एंड क्लर्क के पद पर जिसमें योग्यता सिर्फ 12वीं पास मांगी गई है और आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है पूरी 20 जुलाई इसकी आखिरी डेट होने वाली है रेलवे की तरफ से विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन अभ्यर्थियों को करना होगा इस भर्ती के लिए और इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं इसे ही जुड़ी संपूर्ण जानकारी ताकि आपको आवेदन करने में किसी तरह की परेशानी ना हो जैसे कि लगने वाले दस्तावेज इसकी पात्रता क्या होगी आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी इत्यादि इसलिए लेख में अंत तक बने रहिए।

Railway vacancy accountant and Clark 2024

• इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बता दूं एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के कुल 21 पद है।

• और जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के कुल 96 पद हैं 20 जून से इसके फॉर्म भरे जा रहे हैं आवेदन की लास्ट डेट 20 जुलाई होगी

Railway vacancy accountant and Clark 2024 आवेदन शुल्क

• इस भर्ती के खास बात यह है कि अभ्यर्थियों को आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

• रेलवे वैकेंसी अकाउंटेंट एंड क्लर्क के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हो तो आप निशुल्क ही ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन कर सकते हो आपको शुल्क भुगतान नहीं करना होगा।

Railway vacancy accountant and Clark 2024 age limit

• रेलवे की भर्ती की जगह अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं तो न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष आयु होनी चाहिए।

• अगर आपका वर्क ओबीसी है तो आपके लिए आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष रखी गई है।

• अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वर्गों के लिए आयु सीमा में अधिक छूट दी गई है उनके लिए आयु सीमा अधिकतम 47 वर्ष रखी गई है तो आप भी अगर इन वर्ग में आते हो तो आप की अधिकतम आयु 47 वर्ष तक है तो आप आवेदन कर सकते हैं।

Railway vacancy accountant and Clark 2024 educational qualification

• इस भर्ती के लिए अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है और 50% मार्क्स होने चाहिए अभ्यर्थी के।

• इस भर्ती के लिए जूनियर अस्सिटेंट अकाउंटेंट कम टाइपिस्ट के पद पर भारती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन होनी चाहिए साथी हिंदी और इंग्लिश में कंप्यूटर में टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए

तभी आप जूनियर अस्सिटेंट अकाउंटेंट के पद पर आवेदन कर सकते हैं।

• बस ध्यान रहे कि आपकी शिक्षा किसी मान्यता प्राप्त संस्था से उत्तीर्ण होना चाहिए।

Railway vacancy accountant and Clark 2024  process

• अभ्यर्थी का सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा सीबीटी एक्जाम टाइपिंग, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन साथ मेडिकल एग्जामिन होगा तो इस तरह से अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।

Railway vacancy accountant and Clark 2024 selection process

• रेलवे वैकेंसी अकाउंटेंट क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जाना होगा।

• आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इसके पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड कर लेना होगा ध्यान पूर्वक पूछे गए फॉर्म में दस्तावेज तथा पात्रता आयु सीमा से जुड़ी सभी जानकारी एक बार अवश्य देख ले।

• अब फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भर लेना है दस्तावेज भी उसके साथ में अटैच कर देना है पासपोर्ट साइज फोटो लगा देना है और आपके सिग्नेचर भी कर देनी है अपनी इसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।

• ध्यान रहे सबमिट करने के बाद आपको उसे फॉर्म का एक प्रिंटआउट अपने पास भी रख लेना है ताकि भविष्य में आपको कठिनाई न हो किसी प्रकार की।

Apply linkhttps://ibtexamination.com/NFR_GDCE2024/

Download linkhttps://ibtexamination.com/NFR_GDCE2024/notificationDoc/General%20Departmental%20Competitive%20Examination%20(GDCE)%20for%20the%20post%20of%20Accounts%20Clerk-cum-Typist%20&%20Junior%20Accounts%20Assistant%20cum%20Typist%20(GDCE-012024).pdf

Telegram join – https://t.me/+0RKqEk7bVcdjYjll

निष्कर्ष –  इस लेख में रेलवे अकाउंटेंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के पद पर भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है जैसे आवेदन की प्रक्रिया दस्तावेज लगने वाले आयु सीमा चयन प्रक्रिया इत्यादि संपूर्ण जानकारी दी है जिससे आपको आवेदन करने में आसानी हो और आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं सरकारी नौकरी सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी के लिए खबरों के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते हैं साथ ही आप हमसे हमारे टेलीग्राम के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं आशाएं के लेखक को पसंद आई होगी फिर मिलेंगे एक नई लेख में तब तक के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखिए धन्यवाद।

Leave a Comment