SBI PPF YOJNA :
8000 रुपए जमा करने पे मिलेगा 25,24,544 रुपए जाने ये स्कीम के बारे में,
May 27 2024 by rjmanish
Post office RD calculator
SBI PPF YOJNA – आज के टाइम पर इन्वेस्टमेंट करना कितना जरूरी हो गया है यह तो आप सब बखूबी जानते हैं क्योंकि बुरे वक्त जब आते हैं तो आपका इन्वेस्टमेंट ही आपके काम आता है उसे वक्त में आपका रिश्तेदार मैं दोस्त ना पड़ोसी कोई काम नहीं आएगा तो इसीलिए दोस्तों आज हम इस (SBI PPF scheme) के बारे में बात करेंगे इसके अंदर अगर आप इन्वेस्ट करते हो तो आपको एक अच्छा खासा रिटर्न देखने मिल सकता है जो आपको आपके बुरे वक्त में किसी वरदान से काम नहीं होगा।
एसबीआई की प्रोवाइड फंड एक ऐसी स्कीम है जिसके अंदर अगर आप इन्वेस्टमेंट करते हो तो आपको एक अच्छा रिटर्न देखने मिल सकता है जिसकी ब्याज दर काफी अच्छी है तो अगर आप किसी लंबे समय के इन्वेस्टमेंट का प्लान कर रहे हो तो आपके लिए एसबीआई का यह पीएफ स्कीम बेहद खास होने वाला है।
SBI PPF YOJNA interest
एसबीआई की पीपीएफ अकाउंट की इस स्कीम के योजना में आपकी निवेश राशि 15 साल के बाद मैच्योर हो जाती है और इसके ब्याज दर की बात करें तो 7.1% की ब्याज दर ग्राहकों को दी जाती है और ब्याज दर समय-समय पर सरकार संशोधन करती है।
इस स्कीम के अंतर्गत न्यूनतम ₹500 और अधिकतम डेढ़ लाख साल का जमा कर सकते हैं SBI PPF scheme में आप अपने बच्चों के नाम से भी निवेश कर सकते हो उसके भविष्य की सुरक्षा के लिए और इसमें जो ब्याज मिलता है वह भी सिलेक्शन 10 के तहत टैक्स के दायरे से बाहर रहता है तो चिंता करने की भी कोई बात नहीं।
SBI PPF YOJNA MATURITY
एसबीआई क्रेडिट फंड स्कीम में पैसा की बताया मैंने की मैच्योरिटी जो होती है वह 15 साल की होती है और इसकी जो प्याज डर है वह सालाना अभी 7.1% दी जा रही है आप इस स्कीम का जो अकाउंट है खोलना चाहते हो तो आप दो तरीके से खोल सकते हो या तो बैंक में जाकर या फिर नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर भी इसका आप अकाउंट खुलवा सकते है
एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए इसका खाता खुलवाना और आसान कर दिया है आप एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से अपना एसबीआई पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हो।
SBI PPF YOJNA INVESTMENT PLAN
अगर आप एसबीआई के इस स्कीम में ₹8000 हर महीने निवेश करते हैं तो आप लाखों का फंड इकट्ठा कर सकते हैं आओ आपको कैलकुलेशन समझता हूं कैसे अगर आप महीने का ₹8000 से स्कीम में निवेश करते हैं इस हिसाब से साल का 96000 हो जाता है और वही 15 साल में जो राशि है वह कूल 14 लाख 40000 हो जाएगा।
एसबीआई की पीएफ योजना में अगर आप सही तरीके से इन्वेस्टमेंट करते हो तो आपको उसके मैच्योरिटी के बाद आपके बुरे वक्त में एक अच्छा रिटर्न मिल सकता है जो आपको आपकी फैमिली में को सभी के काम को पैसा आ सकता है इसलिए आप भी अपने लिए एसबीआई के पीएफ योजना में अपनी क्षमता अनुसार इन्वेस्ट कर सकते हो।
एसबीआई की पीएफ योजना आपको एक अच्छा रिटर्न देता है इसकी मैच्योरिटी के बाद
इसलिए भी आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते हो लेकिन सारी चीज जानने के पहले आप इसके बारे में नजदीकी बैंक में जाकर बैंक मैनेजर से एक बार इन्वेस्टमेंट का पूरा प्लान समझ लें तभी अपना पैसा इन्वेस्ट करें।
उम्मीद है आपको यह कैलकुलेशन और यह स्कीम एसबीआई की बेहद पसंद आई होगी और समझ भी आई होगी मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को सारी चीज बता पाया हूं और आप अधिक जानकारी के लिए टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं।
मैं rj Manish हु मुझे कंटेंट राइटिंग का 5 साल का एक्सपीरियंस है सरकारी खबरों से जुड़ी योजना और फाइनेंशियल स्कीम्स आपके लिए लाता हु अगर आप भी योजना का सारे लाभ उठाना चाहते हो तो चैनल से जुड़ सकते हो धन्यवाद.